शेयर मंथन में खोजें

केयर रेटिंग्स (Care Ratings) के आईपीओ (IPO) की 0.07 गुना माँग

रेटिंग एजेंसी क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च लिमिटेड (Credit Analysis & Research Ltd) यानी केयर रेटिंग्स (Care Ratings) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज खुला गया।
आईपीओ खुलने के पहले दिन इसके 5,03,880 शेयरों की माँग हुई, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 0.07 गुना है। यह आईपीओ 11 दिसंबर 2012 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की ओर से 71,99,700 शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी के इस इश्यू में बोली लगाने का दायरा 700-750 रुपये का है। इस दायरे की ऊपरी सीमा पर यह आईपीओ कुल 540 करोड़ रुपये का होगा। अगर आईपीओ भाव बोली के दायरे की निचली सीमा पर तय हो, तो इस आईपीओ से कंपनी को 504 करोड़ रुपये हासिल होंगे। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के कार्यों में करेगी। निवेश सलाहकार अरविंद पृथी ने केयर रेटिंग्स के आईपीओ को निवेश के लिहाज से अच्छा बताया है।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में कारोबार के लिए सूचीबद्ध कराये जायेंगे। इस आईपीओ के लिए डीएसपी मेरिल लिंच लिमिटेड (DSP Merrill Lynch Ltd), इंडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (Edelweiss Financial Services Ltd), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड (ICICI Securities Limited), आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेस लिमिटेड (IDBI Capital Market Services Ltd), कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड (Kotak Mahindra Capital Company Ltd) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Ltd) को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। कंपनी के इस इश्यू के लिए कॉर्वी कंप्यूटरशेयर प्राइवेट लिमिटेड (Karvy Computershare Pvt Ltd) को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। 
(शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2012)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"