मेडप्लस हेल्थ का ढाँचा सकारात्मक दिख रहा है, भाव गिरने पर खरीदें : शोमेश कुमार की सलाह
देशराज दीवान, गोरखपुर: मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (MedPlus Health Services) पर आपकी क्या सलाह है?
देशराज दीवान, गोरखपुर: मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (MedPlus Health Services) पर आपकी क्या सलाह है?
आर के जैन, कोटा: क्या चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Chennai Petroleum Corporation) मौजूदा स्तर पर खरीद सकते हैं? लंबी अवधि के लिये सुझाव दें।
अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टरों में मेरी धारणा मजबूत हो रही है। इनफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में स्थिति अच्छी नजर आ रही है। एक बात समझनी जरूरी है, बाजार में काफी तेजी है और मुनाफावसूली शुरू हुयी तो हर सेक्टर इसमें शामिल होगा।
एमसीएक्स पर सोने में अभी मुनाफावसूली जारी है। मगर अब हमें इसमें 51000 के स्तर पर थोड़ ध्यान देना है। इस स्तर के आसपास इसके सारे औसत धड़ाम होंगे।
आँकड़ों से मिल रहे संकेत से मुझे लगता है कि क्रूड ऑयल का 82 डॉलर का स्तर टूट जायेगा। यहाँ से फिसलने के बाद अब ये कहाँ जाकर रुकेगा ये कहना मुश्किल है।