पूरे विश्व बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मासिक बिक्री नवंबर 2012 में 5.3% घट कर 1,02,337 गाड़ियों की रही है।
इस बिक्री में जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की गाड़ियाँ भी शामिल हैं।
इस कारोबारी साल के अब तक के 8 महीनों की, यानी अप्रैल 2012 से नवंबर 2012 तक की बिक्री देखें, तो बिक्री की कुल संख्या 7,82,043 रही है, जो पिछले कारोबारी साल के इन्हीं 8 महीनों से 4.2% ज्यादा है।
कारोबारी गाड़ियों की बिक्री में 0.95% की गिरावट दिखी है। इसकी वैश्विक बिक्री में कारोबारी वाहनों की संख्या 49,248 रही।
नवंबर 2012 में सभी यात्री वाहनों को मिला कर कुल 53,089 गाड़ियाँ बिकीं। पिछले साल नवंबर की तुलना में यह 8.9% कम है। टाटा यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर 2012 में 18,440 रही। जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री 18.7% चढ़ कर 34,649 गाड़ियों की रही।
शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 294.30 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में यह 1.57% की मजबूती के साथ 291.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2012)
Add comment