राजीव रंजन झा : शुक्रवार को मजबूती का रुझान दिखाने के बाद अंत में सपाट, और सोमवार को लाल रंग से डराने के बाद अंत में सपाट – ये है बीते दो दिनों की कुल कहानी।
इन दो दिनों के उतार-चढ़ाव ने सेंसेक्स और निफ्टी को भले ही अंत में वहीं लाकर खड़ा कर दिया हो, लेकिन इसने आपके सामने अगली चाल के संकेतों को समझने के लिए कुछ साफ बिंदु जरूर रख दिये हैं। सेंसेक्स के लिए एक बार फिर से 20,000 के ऊपर टिकना मुश्किल साबित हो रहा है। इसने शुक्रवार को 20,052 का ऊपरी स्तर छूने के बाद बढ़त गँवा दी थी। नीचे की ओर सोमवार का निचला स्तर 19,648 इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है कि इसके नीचे फिसलना कमजोरी बढ़ने का एक स्पष्ट संकेत बन जायेगा।
निफ्टी की बात करें तो शुक्रवार का ऊपरी स्तर 5950 बाधा का काम कर रहा है। शुक्रवार को ही यह दो बार ठीक 5950 पर अटका। वहीं नीचे 5826 अब ऐसा स्तर है, जिसका टूटना बाजार में कमजोरी बढ़ने के अंदेशे पैदा करेगा।
यह तो हुई एक मोटी-मोटी तस्वीर। लेकिन आज सुबह अगर खबरों के लिहाज से देखें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कल मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) में 0.50% अंक की कमी का जो फैसला किया, उससे बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में अच्छा उत्साह बन सकता है। यह खबर कल बाजार बंद होने के बाद आयी थी, लिहाजा इसका असर आज सुबह ही दिखेगा। हालाँकि अंतरराष्ट्रीय संकेत कुछ ठीक नहीं लग रहे हैं। ऐसे में आरबीआई की खबर से बनने वाला उत्साह अंतरराष्ट्रीय दबाव से हल्का पड़ेगा या नहीं, इस पर नजर रखनी होगी।
अगर सुबह-सुबह निफ्टी 5900-5910 के आसपास ही खुले तो जरूर एक बढ़त की उम्मीद के साथ खरीदारी की जा सकती है। लेकिन अगर यह सुबह-सुबह की उछाल में 5930-5950 के आसपास ही कहीं खुल कर अटक जाये तो फिर से वही बात आयेगी कि यह अभी 5950 को पार करने में हिचक रहा है। वैसी हालत में आपके लिए 5950 पार होने का इंतजार करना बेहतर होगा।
ऊपर मैंने निफ्टी के लिए 5950 से 5826 के जिस दायरे का जिक्र किया है, उसे अब थोड़ा और बढ़ाते हैं। पिछले हफ्ते ही 1 अक्टूबर को निफ्टी ने 5701 का निचला स्तर छूने के बाद ऊपर की चाल पकड़ी थी। तो हमारे लिए जो बड़ा दायरा बनता है, वह है 5950-5700 का। बड़े दिलचस्प ढंग से ज्यादातर मूविंग एवरेज भी इसी दायरे में आकर इकट्ठा हो गये हैं।
जरा देखिए। अभी 200 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) है 5839 पर। कल सोमवार को निफ्टी इसके कुछ नीचे जाने के बाद ही पलटा। कह सकते हैं कि 200 एसएमए पर सहारा मिला। वहीं 100 एसएमए है 5804 पर। हाल में 5800 भी कई तकनीकी वजहों से महत्वपूर्ण हो गया है। मैंने पहले कई बार लिखा है कि 5800 के नीचे जाना बाजार के लिए अच्छा नहीं होगा।
इस दायरे के निचले छोर 5701 के एकदम पास है 50 एसएमए, जो अभी 5695 पर है। छोटी अवधि के लिहाज से देखें तो 20 एसएमए अभी 5876 पर है और 10 एसएमए 5861 पर, यानी दोनों काफी आसपास हैं।
अच्छी बात यह है कि पिछले तीन सत्रों से निफ्टी इन सारे मूविंग एवरेज स्तरों के ऊपर बंद होता रहा है। लेकिन अगर सितंबर के आखिरी कुछ दिनों को याद करें तो उस समय निफ्टी एक के बाद एक इन सारे मूविंग एवरेज को काटता चला गया था। अंत में यह 50 एसएमए के पास सहारा लेकर पलटा था।
अगर आप पूछें कि इस समय बाजार की चाल किस ओर लग रही है, तो मेरे लिए बताना बड़ा मुश्किल है। क्यों? आप खुद ही देख लें। अगर आप अगस्त के अंतिम हफ्ते से अब तक की चाल देखें तो ऊपरी स्तरों से कुछ नीचे आने के बावजूद अभी दिशा ऊपर की लगती है। निफ्टी की 28 अगस्त की तलहटी 5119 से शुरू होने वाली ऊपरी चाल तभी खत्म मानी जा सकती है, जब यह 5700 के नीचे फिसल जाये।
अब 19 सितंबर के ऊपरी स्तर 6142 से अब तक का हाल देखें। आपको लगेगा कि बाजार नीचे की चाल पकड़ चुका है। इस आशंका को दूर करने के लिए जरूरी है कि निफ्टी बीते शुक्रवार के ऊपरी स्तर 5950 के ऊपर चला जाये।
और अगर आप केवल एक अक्टूबर से अब तक की स्थिति देखें तो शायद आपको लगेगा कि बाजार ने ऊपर की ओर नयी चाल शुरू कर ली है। कल का निचला स्तर 5826 कटने पर ही इस नयी चाल के खत्म होने की बात सोची जा सकती है।
तो अब आप ही बतायें कि इस समय बाजार की चाल किधर है – ऊपर या नीचे? खैर, आज सुबह की चाल तो ऊपर ही लग रही है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2013)
Add comment