Expert Siddharth Khemka: बजाज फाइनेंस अपने क्षेत्र में बाजार का अगुवा रहा है। लेकिन इधर पिछले कुछ सालों से बाजार में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है और इसका अहम कंपनी के कामकाज पर भी दिख रहा है। संभवत: यही वजह है कि इसका स्टॉक प्राइस कंसोलिडेट कर रहा है।
स्टॉक में समय आधारित करेक्शन चल रहा है। ऐसे में स्टॉक के भाव में बहुत अंतर नहीं आता है, कंपनी अपनी रफ्तार से आगे बढ़ती रहती है लेकिन पीई में सुधार होता है। ये स्टॉक इसी स्थिति से गुजर रहा है। मेरा मानना है कि ये स्टॉक एक-दो तिमाही तक इसी स्थिति में रहेगा।
(शेयर मंथन, 04 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)