कल्याणी ग्रुप की कंपनी भारत फोर्ज ने इस्रायल की कंपनी राफेल के साथ रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए गठबंधन किया है।
इस गठबंधन का ऐलान करते हुए कल्याणी ग्रुप ने जानकारी दी की ज्वाइंट वेंचर में ग्रुप की हिस्सेदारी 51% होगी वहीं राफेल की हिस्सेदारी 49% रहेगी। ग्रुप के मुताबिक रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 49% होने के बाद, ये सौदा उन शुरूआती सौदों में शामिल है जिसमें रक्षा क्षेत्र की विदेशी कंपनी ने पूरी विदेशी निवेश सीमा का फायदा उठाया है।
कल्याणी ग्रुप के मुताबिक ज्वाइंट वेंचर भारतीय सेनाओं के लिए एंटी टैंक मिसाइलों के निर्माण के साथ राफेल की तकनीकों का हस्तांतरण करेगा। ग्रुप के मुताबिक ज्वाइंट वेंचर की यूनिट हैदराबाद के करीब स्थापित की जायेगी और इसके लिए जमीन की पहचान की जा चुकी है। कल्याणी ग्रुप ने साफ किया कि कंपनी पहले भारतीय सेनाओं की जरुरतों पर ध्यान केंद्रित करेगी जिसके बाद निर्यात पर भी ध्यान दिया जायेगा। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2015)
Add comment