शेयर मंथन में खोजें

क्या रिलायंस (Reliance) के दिल्ली दफ्तर पर छापा पड़ा?

देश की राजधानी में गुरुवार की शाम को यह खबर सनसनाती रही कि दिल्ली में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के गोपालदास भवन (Gopaldas Bhawan) स्थित दफ्तर पर छापा पड़ा है।

इस खबर को शास्त्री भवन (Shashtri Bhawan) में गोपनीय दस्तावेजों की कॉर्पोरेट जासूसी के सिलसिले में हुई गिरफ्तारियों से जोड़ कर भी देखा गया। हालाँकि शेयर मंथन ने जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने ऐसा कोई छापा पड़ने की जानकारी होने से इन्कार किया। 

हालाँकि सरकारी पक्ष से जुड़े लोगों से अनौपचारिक बातचीत में ऐसे संकेत मिले हैं कि छापे केवल दिल्ली में नहीं, बल्कि कई शहरों में डाले गये हैं और अब भी जारी हैं। साथ ही यह भी संकेत दिया गया कि इन छापेमारियों में कोई एक नहीं, बल्कि कई कॉर्पोरेट घरानों के दफ्तर शामिल हो सकते हैं। 

गौरतलब है कि आज ही पेट्रोलियम मंत्रालय में जासूसी के गोरखधंधे में शामिल पाँच व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें मंत्रालय के कर्मचारियों के साथ-साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक कर्मचारी भी शामिल बताया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बी एस बस्सी ने संवाददाताओं को जानकारी दी कि फर्जी दस्तावेजों और नकली चाबियों के सहारे इस गोरखधंधे में शामिल लोग कार्यालय बंद होने के बाद दस्तावेजों की फोटोकॉपी करके बाहर निकाला करते थे। हालाँकि बस्सी ने इन गिरफ्तारियों और जासूसी के संदर्भ में किसी कंपनी का नाम नहीं लिया और केवल इतना कहा कि इन दस्तावेजों को ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित कंपनियों से जुड़े लोग हासिल किया करते थे। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"