Expert Ambreesh Baliga: कंपनियों के तिमाही नतीजों के आँकड़े मिलेजुले हैं। लेकिन सकारात्मक पक्ष को देखें तो इनमें वृद्धि नजर आ रही है और कंपनियों की टॉपलाइन ग्रोथ तकरीबन 13-14% के आसपास रही है। ये सकारात्मक है, अनुमान के अनुरूप या कहीं-कहीं पर उम्मीद से बेहतर भी है।
ऑटो सेक्टर में 38% के आसपास की वृद्धि नजर आ रही है। इसी तरह सीमेंट सेक्टर में 33% की वृद्धि देखने को मिल रही है, जो सालाना आधार पर काफी स्वस्थ है। सिर्फ टेक्नोलॉजी क्षेत्र में थोड़ी निराशा रही। अधिक जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा के साथ निवश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
(शेयर मंथन, 16 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)