MCX Gold and Silver Price Analysis: 35 डॉलर तक जा सकती है चाँदी, सोना करेगा कंसोलिडेट
Expert Shomesh Kumar: चाँदी का ढाँचा अब भी नकारात्मक नहीं है और 29 डॉलर के स्तर से पहले इसमें डरने की कोई बात नहीं है। ऊपर की तरफ से 35 डॉलर के स्तर तक जा सकती है। मेरा मानना है कि इस बार सोने में अनुमान बहुत ज्यादा प्रतिफल नहीं मिलेगा।