मोदी सरकार शुक्रवार को अपना अंतरिम और मौजूदा सरकार का अंतिम बजट पेश करने जा रही है।
मौजूदा सरकार की तरफ से अरुण जेटली की गैर-मौजूदगी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) बजट पेश करेंगे। जानकारों का मानना है कि चुनावी साल होने के कारण बजट में सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ हो सकता है।
जिन चीजों को लेकर अधिक संभावनाएँ जतायी जा रही हैं, उनमें किसानों के लिए कर्ज की रकम में बढ़ोतरी और ब्याज में कटौती और गरीब परिवारों एवं बेरोजगारों के लिए न्यूनतम मासिक आय जैसी कोई योजना शामिल है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अंतरिम आज सुबह 11 बजे से बजट पेश करेंगे। आप दूरदर्शन, लोकसभा टीवी, राज्यसभा टीवी पर बजट का ताजा प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही बजट की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के लिए मोबाइल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए लोकसभा की वेबसाइट पर जाना होगा। साथ ही राज्यसभा टीवी के यूट्यूब पेज पर भी बजट का लाइव प्रसारण किया जायेगा। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2019)