कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) : कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किये है।
इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 10% बढ़ कर 118 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 107 करोड़ रुपये ही रही थी। लेकिन कंपनी की कुल आय 2% घट कर 761 करोड़ रुपये रह गयी है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 773 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:05 बजे 0.13% की बढ़त के साथ 319.25 रुपये पर है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) : डियाजिओ (Diageo) द्वारा यूनाइटेड स्पिरिट्स के अधिग्रहण को सीसीआई (CCI) की मंजूरी मिली।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10: बजे 1.03% की बढ़त के साथ 1,828.65 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयर भाव पर नजर रखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2013)
Add comment