पेटेंट न मिलने की खबर के बाद से बीएसई में नोवार्टिस इंडिया (Novartis India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 558.10 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। दोपहर 12:10 बजे यह 4.33% के नुकसान के साथ 572.90 रुपये पर है।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने स्विस दवा निर्माता कंपनी नोवार्टिस एजी (Novartis AG) की कैंसर दवा ग्लिवेक (Gilvec) की पेटेंट याचिका खारिज कर दी है। उच्चतम न्यायालय का कहना है कि कंपनी की यह दवा अपनी पुरानी दवा से ज्यादा अलग नहीं है। इसलिए किसी एक दवा को दो बार पेटेंट नहीं दिया जा सकता है। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2013)
Add comment