शेयर बाजार में एवरॉन एजुकेशन (Everonn Education) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 53.40 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी कमजोरी में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:40 बजे कंपनी का शेयर 3.95 रुपये यानी 6.68% की गिरावट के साथ 55.15 रुपये पर है।
कंपनी के बारे में खबर है कि रेटिंग एजेंसी क्रेडिट एनालिसिस ऐंड रिसर्च (Credit Analysis & Research) यानी केयर रेटिंग्स (Care Ratings) ने उसकी रेटिंग बीबी- से घटाकर डी कर दी है। केयर रेटिंग्स का कहना है कि कंपनी ने कर्ज चुकाने में देरी की है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2013)
Add comment