मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज मजबूती के साथ बंद हुए।
निफ्टी (Nifty) 5500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 266 अंक यानी 1.43% की मजबूती के साथ 18,886 पर बंद हुआ। निफ्टी 79 अंक यानी 1.44% चढ़ कर 5551 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1.69% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.42% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.01% की मजबूती रही। आज के कारोबार में धातु और एफएमसीजी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 5500 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। इस दौरान बाजार में मजबूती बढ़ी, लेकिन निराशाजनक मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई आँकड़ों की वजह से बाजार की मजबूती में थोड़ी कमी आयी। इस दौरान बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। हालाँकि, मजबूत यूरोपीय संकेतों के बीच घरेलू बाजार में मजबूती बढ़ी। इस दौरान सेंसेक्स 18,942 और निफ्टी 5565 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये, लेकिन जल्द ही बाजार अपनी ऊपरी स्तरों से नीचे फिसला। इसके बाद बाजार में दबाव बढ़ा। कारोबार के अंत तक बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज धातु क्षेत्र को सबसे ज्यादा 3.16% का फायदा पहुँचा। एफएमसीजी में 3.10%, रियल्टी में 3.00%, तेल-गैस में 2.55%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.76%, पीएसयू में 1.42%, कैपिटल गुड्स में 1.04% और पावर में 1.01% की मजबूती रही। बैंकिंग में 0.91%, हेल्थकेयर में 0.81%, ऑटो में 0.36%, टीईसीके में 0.34% और आईटी में 0.14% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2013)
Add comment