रुपये में मजबूती की वजह से आईटी (IT) कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट का बनी हुई है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती बनी हुई है।
शेयर बाजार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 2.83% तक नीचे चला गया। यह सुबह 11:42 बजे 2.83% के नुकसान के साथ 2,007.55 रुपये पर है।
विप्रो (Wipro) के शेयर भाव में भी गिरावट बनी हुई है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 470 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 11:43 बजे 2.15% के नुकसान के साथ यह 471.20 रुपये पर है।
शेयर बाजार में इन्फोसिस (Infosys) के शेयर भाव में बी गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:44 बजे कंपनी का शेयर 3.01% के नुकसान के साथ यह 3,012.50 रुपये पर है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1,010.80 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह 11:48 बजे यह 1.63% के नुकसान के साथ 1,023.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2013)
Add comment