चार्ट बाजार में कमजोरी जारी रहने का दे रहे संकेत, अहम स्तर और चुनिंदा स्टाक पर रखें नजर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (02 अक्तूबर) को बेंचमार्क सूचकांक में तीव्र करेक्शन आया जिसके बाद निफ्टी 547 अंक और सेंसेक्स 1769 अंक टूट कर बंद हुए। क्षेत्रवार, सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में रहे लेकिन रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.60% की गिरावट आयी।