रैलीज इंडिया लिमिटेड (Rallis India Ltd) ने जीरो वेस्ट एग्रो ऑर्गेनिक्स प्रा.लिमिटेड (Zero West Agro Organics Pvt. Ltd) कंपनी के साथ एक करार किया है।
यह करार जेडब्लूएओपीएल में अधिग्रहण के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि कंपनी ने जेडब्लूएओपीएल में 22.8% की हिस्सेदारी खरीदी है। रैलीज इंडिया इस अधिग्रहण पर 10 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। करार के तहत कंपनी को प्रतिवर्ष अपने शेयर 51% तक बढ़ाने का अधिकार है। रैलीज ने कंपनी के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री और मार्केटिंग के लिए भी समझौते किये हैं।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 1.66% के नुकसान के साथ यह 136.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2012)
Add comment