जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 187 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 160 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 17% की वृद्धि हुई है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी 34% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी की आमदनी बढ़ कर 953 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि गत वर्ष इसी तिमाही में 713 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस (EPS) में भी इजाफा हुआ है। पिछले साल के 1 रुपये 60 पैसे के मुकाबले इस बार प्रति शेयर आमदनी 1 रुपये 96 पैसे रही।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.93% के नुकसान के साथ यह 192.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2012)
Add comment