देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के तिमाही मुनाफे में 5% की गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबारी साल 2012 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 227 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 240 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में 8% का इजाफा हुआ। कंपनी की कुल आमदनी बढ़ कर 8305 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि जुलाई-सितंबर 2011 में यह 7674 करोड़ रुपये रही थी।
इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री में 9% का इजाफा हुआ है। कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़ कर 8070 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 7436 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 3:20 बजे 1.58% की बढ़त के साथ यह 1,385.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2012)
Add comment