जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (IRB Infrastructure Developers Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 10% की बढ़ोतरी हुई है।
इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 121 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 110 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी में भी 15% का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 845 करोड़ रुपये रही है। जो कि पिछले साल इसी तिमाही में यह 736 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 3.86% की बढ़त के साथ यह 119.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2012)
Add comment