कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में टीवीएस मोटर (TVS Motor) के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है।
इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 41% घट कर 45.2 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 76.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
जुलाई-सितंबर 2012 में कंपनी की आमदनी में भी 15% की कमी आयी है। इस दौरान कंपनी की आमदनी घट कर 1691 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि 2011-12 की इसी तिमाही में यह 1991 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजार में आज टीवीएस मोटर्स के शेयर में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 38.10 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 2.76% की कमजोरी के साथ 38.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2012)
Add comment