कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Hexaware Technologies Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 84 करोड़ रुपये हो गया है।
जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 65 करोड़ रुपये हो गया था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 29% की वृद्धि हुई है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 39% बढ़ कर 508 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 366 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 11:17 बजे 0.98% की कमजोरी के साथ यह 110.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2012)
Add comment