लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) को नये ठेके मिले हैं।
ये ठेके 1063 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी के निर्माण विभाग को 323 करोड़ रुपये का ठेका पुणे में आईटी कैंपस के निर्माण से संबंधित कार्यों के लिए दिया गया है।
कर्नाटक सरकार की ओर से 371 करोड़ रुपये का ठेका राज्य में निर्माँण कार्यों और सिंचाई प्रणाली के लिए दिया है। कंपनी के पावर ट्रांसमिशन और वितरण विभाग को 109 करोड़ रुपये का ठेका उत्तर प्रदेश में 765/400 किलोवॉट स्विचयार्ड के निर्माण के लिए दिया गया है।
158 करोड़ रुपये का ठेका रेलवे से जुड़े कार्यों के लिए दिया गया है। कंपनी के पास 102 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ठेके भी हैं।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:14 बजे 0.44% की बढ़त के साथ यह 1,631.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2012)
Add comment