कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Ltd) के मुनाफे में 25% की बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 129 करोड़ रुपये हो गया। जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 103 करोड़ रुपये था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 15% बढ़ कर 857 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष यह 745 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबती का रुख रहा। 0.92% की बढ़त के साथ यह 3,050 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2012)
Add comment