देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की अक्टूबर 2012 की बिक्री 4,11,502 रही है।
कंपनी की पिछले वर्ष अक्टूबर की बिक्री 3,95,274 रही थी। इस तरह बिक्री में 4% का इजाफा हुआ है।
कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में साल-दर-साल 3% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ कर 3,61,186 हो गयी है। इस दौरान बजाज ऑटो की व्यवसायिक वाहनों बिक्री में साल-दर-साल 14% की वृद्धि हुई है और यह 50,316 हो गयी है। लेकिन इस दौरान कंपनी के वाहन निर्यात में 4% की कमी आयी है और यह नवंबर 2011 के 1,31,948 इकाइयों के मुकाबले 1,26,091 हो गयी है।
शेयर बाजार में बजाज ऑटो के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1892.90 रुपये तक ऊपर चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:55 बजे यह 2.53% की तेजी के साथ 1891.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2012)
Add comment