कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में अपोलो टायर्स लिमिटेड (Apolla Tyres Ltd) का मुनाफा बढ़ कर 152 करोड़ रुपये हो गया है।
जो कि पिछले साल की समान अवधि में 78 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 95% की वृद्धि हुई है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 18% बढ़ कर 3375 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 2871 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2.09 बजे 2.09% के नुकसान के साथ यह 86.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2012)
Add comment