आईवीआरसीएल लिमिटेड (IVRCL Ltd) को नये ठेके हासिल हुए हैं।
ये ठेके 514.75 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी के निर्माण, पावर और परिवहन विभाग को ये ठेके मिले हैं।
कंपनी के निर्माण विभाग को 424.09 करोड़ रुपेय का ठेका पहले चरण के कुडगी सुपर थर्मल पावर परियोजना के निर्माण के लिए दिया गया है। कंपनी के पावर विभाग को 70.63 करोड़ रुपये का ठेका तमिलनाडू जेनेरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Tamilnadu Generation & Distribution Ltd) की ओर से राज्य में 230 किलोवाट सबस्टेशन में बिजली आपूर्ति के लिए दिया गया है।
वहीं, कंपनी के परिवहन विभाग को 20.03 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:12 बजे 2.16% के नुकसान के साथ यह 40.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2012)
Add comment