धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील लिमिटे़ड (Tata Steel Ltd) मुनाफे से घाटे में आ गयी है।
कंपनी को 30 सितंबर 2012 को खत्म हुई तिमाही में कंसोलिडेटेड घाटा 364 करोड़ रुपये हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 212 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि कंपनी की कुल आमदनी में 10% का इजाफा हुआ है। कंपनी की कुल आय पिछले साल के 31,334 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 34,334 करोड़ रुपये रही।
शेयर बाजार में टाटा स्टील के खराब नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर दिखा। नतीजे की खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 385.40 रुपये तक नीचे फिसल गया। हालाँकि बाद में यह कुछ सँभल गया। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 3.25% गिरकर 390.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 नवंबर, 2012)
Add comment