बायोकॉन (Biocon) ने ब्रिस्टल-मेयर्स (Bristol-Myers) के साथ एक करार किया है।
कंपनी यह करार इन्सुलिन की दवा आईएन-105 के लिए किया है। अब कंपनी को भारत से बाहर ओरल इन्सुलिन दवा की बिक्री के लिए पेमेंट मिलेगा। आईएन-105, बायोकॉन की ओरल इन्सुलिन दवा है।
शेयर बाजार में बायोकॉन शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख है। बाजार खुलने के शुरुआती मिनटों में बीएसई में कंपनी के शेयर भाव 321.50 रुपये तक चढ़ गया। लेकिन अभी यह बढ़त गँवा कर लाल निशान पर चला गया है। बीएसई में सुबह 11:44 बजे कंपनी का शेयर 1.04% के नुकसान के साथ 303.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2012)
Add comment