नागार्जुन एग्रीकैम लिमिटेड (Nagarjuna Agrichem Ltd) ने श्रीकाकुलम (Srikakulam) संयंत्र में दोबारा परिसंचालन शुरू कर दिया है।
संयंत्र में दोबारा संचालन का फैसला संवैधानिक मंजूरी और अनुमति के बाद ही लिया गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है।
गौरतलब है कि जुलाई 2012 में इस संयंत्र मं हुए विस्फोट में 18 कर्मचारी घायल हो गये थे। 10,000 लीटर क्षमता के नये केमिकल की जाँच करते वक्त यह घटना घटी थी। कंपनी जल्द ही अपने अन्य ब्लॉकों में भी पुर्नसंचालन करना चाहती है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:40 बजे 1.45% के नुकसान के साथ यह 6.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2012)
Add comment