डीबी कॉर्प लिमिटेड (D B Corp Ltd) ने अपनी दो सब्सीडियरी कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने बेचने का फैसला किया है।
कंपनी ने आई मीडिया कॉर्प लि (I Media Corp Ltd) और सिनर्जी मीडिया इंटरटेनमेंट (Synergy Media Entertainment Ltd) में मौजूदा शेयरधारकों से बाकी बची हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है। कंपनी आईएमसीएल में 45% शेयरों के अधिग्रहण के लिए 35.60 करोड़ रुपये और एसएमईएल में 43.10% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:25 बजे 0.23% की बढ़त के साथ 219.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2012)
Add comment