इंटरनेशनल कंबशन इंडिया लिमिटेड (International Combustion india Ltd) ने जर्मनी की ऑलगेयर वेर्के जीएमबीएच (Allgaier Worke GmbH) कंपनी के साथ एक ज्ञापन पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किये हैं।
इस ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने का उद्देश्य एक संयुक्त उपक्रम (JV) कंपनी की स्थापना करना है। जो कि मोटर टाईप ड्रायर के विपणन, कमिशनिंग और सर्विसिंग में संलग्न हो।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 6.12% की बढ़त के साथ यह 235 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2012)
Add comment