प्रमुख दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) ने जापानी दवा कंपनी के साथ एक करार किया है।
सन फार्मा की सब्सीडियरी कराको फार्मास्युटिकल्स (Caraco Pharmaceutical) ने अमेरिका स्थित जापान की ताकेदा फार्मा (Takeda Pharma) कंपनी के साथ एक समझौता किया है। जिसके तहत सन फार्मा ताकेदा के जेनेरिक कारोबार में हिस्सेदारी खरीदेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 737 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 11 बजे 2.02% की बढ़त के साथ यह 734.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2012)
Add comment