शेयर मंथन में खोजें

रखें नजर : ल्युपिन (Lupin), कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)...

ल्युपिन (Lupin) : कंपनी ने अपनी एक दवा अमेरिकी बाजार में उतारी है।

कंपनी ने इथिनाएल एस्ट्राडियॉल (Ethinyl Estradiol) की 3 एमजी गोलियों को बाजार में पेश किया है। कंपनी की इस दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) से पहले ही मंजूरी हासिल मिल चुकी है। यह गोलियाँ यासमिन (Yasmin) की जेनेरिक दवा है। इसका इस्तेमाल महिलाओं के लिए गर्भावस्था रोकने के लिए किया जाता है। बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10 बजे 0.38% की बढ़त के साथ यह 620.15 रुपये पर है।
बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) : कंपनी को छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी के लारा थर्मल पावर परियोजना के लिए एक ठेका मिला है। यह ठेका 1548 करोड़ रुपये का है। इसके तहत कंपनी को परियोजना के लिए 2 x 800 मेगावाट स्टीम टर्बाइन और जेनेरेटर्स की आपूर्ति करनी है। बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में में मजबूती का रुख है। सुबह 10 बजे 4.54% की बढ़त के साथ यह 275.05 रुपये पर है।
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) : कर्नाटक बैंक पर सेबी नजर बनाये हुए हैं। बैंक के निजी क्षेत्र के बैंक के साथ विलय की संभावित खबरों के बीच सेबी कर्नाटक बैंक के शेयर भाव पर निगरानी रख रही है। बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में में गिरावट का रुख है। सुबह 10 बजे 1.63% के नुकसान के साथ यह 171.70 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2012)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"