गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Gujarat Apollo Industries Ltd) ने स्विट्जरलैंड (Switzerland) की निर्माण कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम (JV) करार किया है।
इस करार के तहत स्विट्जरलैंड का अमन्या समूह (Ammann Group) गुजरात स्थित अपोलो समूह (Apollo Group) में 70% की हिस्सेदारी रखेगा। जिसका मूल्य लगभग 400 करोड़ रुपये है। इस संयुक्त उपक्रम के तहत स्विस कंपनी अपोलो समूह के कोर कारोबार में निवेश करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:23 बजे 11.25% की बढ़त के साथ यह 150.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2012)
Add comment