पुंज लॉयड लिमिटेड (Punj Lloyd ltd) को हांगकांग की रेलवे परियोजना के लिए एक ठेका मिला है।
यह ठेका हांगकांग में एमटीआर कॉर्पोरेशन शेन तेन से सेंट्रल लिंक डायमंड हिल स्टेशन के निर्माण के लिए दिया गया है। यह ठेका 1168 करोड़ रुपये का है। यह ठेका हांगकांग की सेमबैवैंग (Sembawang) और उसकी सहायक कंपनियों द्वारा दिया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 1.95% की बढ़त के साथ यह 60.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2012)
Add comment