सेसा गोवा लिमिटेड (Sesa Goa Ltd) ने वेस्टर्न कलस्टर लिमिटेड (Western Cluster Ltd) कंपनी में 49% हिस्सेदारी हासिल करेगी।
सेसा गोवा ने डब्लूसीएल (WCL) में बाकी बची 49% हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण किया है। कंपनी को यह हिस्सेदारी एलेनिल्टो मिनरल्स एंड माईनिंग एलएलसी (Elenilto Minerals & Mining LLC) से मिली है।
यह सौदा 33.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में होना तय हुआ है। इस अधिग्रहण के बाद डब्लूसीएल में सेसा गोवा की 100% हिस्सेदारी रहेगी।
गौरतलब है कि कंपनी पहले ही डब्लूसीएल की 51% भागीदारी हासिल कर चुकी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:30 बजे 0.73% के नुकसान के साथ यह 197.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2012)
Add comment