मंगलवार को निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
निदेशक मंडल ने अगले वित्त वर्ष में एक या अधिक किस्तो में बॉन्ड जारी करके 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी। बैंक वित्त वर्ष 2019-20 में बेसल-III अनुपालन टियर-II बॉन्ड और सीनियर बॉन्ड (1,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं) जारी करके यह पूँजी जुटायेगा।
उधर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 43.35 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे 44.10 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद पौने 12 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.12% की वृद्धि के साथ 43.40 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 33,575.52 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में आईडीबीआई बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 77.45 रुपये और निचला स्तर 41.50 रुपये रहा है।
बता दें कि हाल ही में आरबीआई (RBI) ने आईडीबीआई बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक (Private Sector Bank) के रूप में वर्गीकृत किया है। आरबीआई ने सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) द्वारा आईडीबीआई बैंक की अधिकांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद यह कदम उठाया। एलआईसी ने आईडीबीआई बैंक की 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण जनवरी में पूरा कर लिया था। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)
Add comment