शेयर मंथन में खोजें

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) इस तरह जुटायेगा 4,000 करोड़ रुपये की पूँजी

मंगलवार को निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

निदेशक मंडल ने अगले वित्त वर्ष में एक या अधिक किस्तो में बॉन्ड जारी करके 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी। बैंक वित्त वर्ष 2019-20 में बेसल-III अनुपालन टियर-II बॉन्ड और सीनियर बॉन्ड (1,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं) जारी करके यह पूँजी जुटायेगा।
उधर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 43.35 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे 44.10 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद पौने 12 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.12% की वृद्धि के साथ 43.40 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 33,575.52 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में आईडीबीआई बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 77.45 रुपये और निचला स्तर 41.50 रुपये रहा है।
बता दें कि हाल ही में आरबीआई (RBI) ने आईडीबीआई बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक (Private Sector Bank) के रूप में वर्गीकृत किया है। आरबीआई ने सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) द्वारा आईडीबीआई बैंक की अधिकांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद यह कदम उठाया। एलआईसी ने आईडीबीआई बैंक की 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण जनवरी में पूरा कर लिया था। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"