आज ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर अपने पिछले 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
हालाँकि इसके बाद बैंक के शेयरों में बिकवाली हुई, जिससे यह लाल निशान में पहुँच गया। ऐक्सिस बैंक के प्रबंधन ने कहा है कि अगले 3 साल में 18% रिटर्न-ऑन-इक्विटी (आरओई) देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रबंधन की इस घोषणा से शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली थी।
खबरों के अनुसार प्रबंधन की नयी घोषणा के बाद कई ब्रोकिंग फर्मों ने ऐक्सिस बैंक के लिए लक्ष्य में संशोधन किया है। इनमें सीएलएसए ने 840 रुपये और नोमुरा ने 900 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 761.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बेहद मामूली वृद्धि के साथ 761.10 रुपये पर खुला और साढ़े 9 बजे के करीब 766.70 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी शिखर है। करीब 12 बजे बैंक के शेयरों में 2.45 रुपये या 0.32% की कमजोरी के साथ 758.55 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,95,040.59 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में ऐक्सिस बैंक के शेयर का निचला स्तर 477.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)
Add comment