तेल, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्रों की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर ने आज अपना नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुआ।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,375.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 1,379.00 रुपये पर खुला और साढ़े 10 बजे के करीब 1,386.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का आज तक का सबसे ऊँचा भाव है। हालाँकि सवा 2 बजे के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है, जिससे यह लाल निशान में पहुँच गया।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 4.85 रुपये या 0.35% की गिरावट के साथ 1,370.40 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,68,654.60 करोड़ रुपये है। बता दें कि रिलयांस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक बाजार पूँजी वाली कंपनियों की सूची में पहले नंबर पर है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का निचला स्तर 881.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)
Add comment