खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें माइंडट्री, पिरामल एंटरप्राइजेज, अदाणी ट्रांसमिशन, जी एंटरटेनमेंट और पावर फाइनेंस शामिल हैं।
द इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट - सहायक कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 5,43,60,000 शेयर वापस खरीदे।
माइंडट्री - निदेशक मंडल ने शेयर बायबैक का निर्णय टाल दिया।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 3,500 डिबेंचर की पुनर्खरीद की।
अदाणी ट्रांसमिशन - बोर्ड ने 1,000 करोड़ रुपये के 10,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर वापस खरीदने की मंजूरी दी।
टाटा स्टील बीएसएल - बोर्ड ने 420 करोड़ 11.09% गैर-परिवर्तनीय प्रतिदेय प्राथमिकता वाले शेयरों को टाटा स्टील को आवंटित करने की मंजूरी दी।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 39,49,105 सीरीज बी गैर-सूचीबद्ध शेयरों को रिडीम कर दिया है।
सन टीवी नेटवर्क - बोर्ड ने आर महेश कुमार को अतिरिक्त निदेशक के साथ-साथ प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - बैंक ने एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के सभी 2,71,97,743 इक्विटी शेयर बेच दिये।
बॉश - कंपनी ने प्रेटल इंडिया के साथ संयुक्त उद्यम करार किया।
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आरईसी - पीएफसी ने आरईसी में भारत सरकार की 52.63% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)
Add comment