आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को 864 रुपये के नीचे बेच कर 852/846 और इससे नीचे के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 870 रुपये है। इंडसइंड बैंक को 396-397 के दायरे में बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 389/385 और इससे नीचे एवं घाटा काटने का स्तर 400.3 रुपये का है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2013)
Add comment