आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में खरीदारी, जबकि एसीसी (ACC) और क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर हिंदुस्तान यूनिलीवर को 469.50-468.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 476/479 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 465.5 रुपये है। मारुति को 1315 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 1336/1345 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 1305 रुपये का है।
दूसरी ओर, एसीसी में 1146-1147 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 1130/1122 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 1155 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 1155 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने 91.20 रुपये से नीचे बिकवाली कर 89.20-88.20 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इसमें घाटा काटने का स्तऱ 92.1 रखें। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2013)
Add comment