आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बैक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) में खरीदारी, जबकि जीएसपीएल (GSPL) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर बैंक ऑफ बड़ौदा को 726-728 रुपये के दायरे में खरीद कर 740/746 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 721 रुपये है। आईओसी को 311 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 317/320 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 308 रुपये का है।
दूसरी ओर, जीएसपीएल में 61.50 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 60.20/59.50 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 62.20 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 62.20 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 16 मई 2013)
Add comment