आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में मैकलॉयड रसेल (Mcleod Russel) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में खरीदारी, जबकि अरविंद (Arvind) और एसीसी (ACC) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर मैकलॉयड रसेल को 223 रुपये के ऊपर खरीद क 329/332 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 320 रुपये है। बजाज ऑटो को 1875 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 1905/1920 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 1860 रुपये का है।
दूसरी ओर, अरविंद में 78.50 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 76.80/76 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 79.30 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 79.30 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। एसीसी में 1248 रुपये के स्तर से नीचे बिकवाली कर 1232/1224 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1256 रुपये का है।(शेयर मंथन, 21 मई 2013)
Add comment