आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टाटा ग्लोबल (Tata Global) और ल्युपिन (Lupin) में खरीदरी, जबकि केनरा बैंक (Canara Bank) और वोल्टास (Voltas) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर टाटा ग्लोबल को 149.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 152.50/154 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 148 रुपये है। ल्युपिन को 773 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 784/790 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 767 रुपये का है।
Add comment