आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में डाबर इंडिया (Dabur India) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में खरीदारी, जबकि पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) और सेसा स्टरलइट (Sesa Sterlite) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर डाबर इंडिया को 171.75-172.25 रुपये के ऊपर खरीद कर 175.50/177 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 170.40 रुपये है। मारुति सुजुकी को 1862 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 1885/1898 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 1849 रुपये का है।
Add comment