एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6140, 6180 और 6200 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है।
साथ ही आज इन्होंने सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में खरीदारी की सलाह दी है। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 6140 और 6110 पर सहारा मिल सकता है, जबकि 6180 और 6200 पर इसे बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 322-325 के लक्ष्य के लिए 310-311 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 305 रखें।
इंडसइंड बैंक खरीदें
कारोबारी इसे 432-436 के लक्ष्य के लिए 418-419 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 412 रखें। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2014)
Add comment