आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) में खरीदारी, जबकि एनटीपीसी (NTPC) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अरबिंदो फार्मा में 706-707 रुपये से ऊपर खरीद कर 720/727 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 699.70 रुपये का रखें।
दूसरी ओर, एनटीपीसी में 143.50 से नीचे बेच कर 141.10/139.50 और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 145.10 रुपये का रखा जा सकता है।
बैंक ऑफ इंडिया में 275.30 रुपये से नीचे बेच कर 270.50/268 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 278 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2014)
Add comment