आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) में खरीदारी, जबकि जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आईओसी में 336-337 रुपये से ऊपर खरीद कर 342/345 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 333.50 रुपये का रखें।
एचसीएल टेक में 1550-1552 के दायरे में खरीद कर 1573/1588 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1539 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, जुबिलैंट फूडवर्क्स में 1217 रुपये से नीचे बेच कर 1201/1192 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1226 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2014)
Add comment